देश भर में अगले हफ्ते 4 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच में देश भर के कई राज्यों में चार दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप भी किसी काम के लिए बैंक की शाखा में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह लिस्ट देख लीजिए. आइए बताते हैं कि बैंक कौन सी तारीख को बंद रहेंगे और क्यों बंद रहेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से महीने की छुट्टियों का आंकड़ा जारी किया जाता है, जिसके मुताबिक आगामी सप्ताह में 4 दिन बैंकों में अवकाश होगा. हालांकि, ये छुट्टियां शहर और राज्य के हिसाब से अलग-अलग होंगी. हफ्ते की पहली छुट्टी 25 अगस्त यानी सोमवार को है. इस दिन गुवाहाटी में बैंकों में कामधाम नहीं होगा. यहां पर श्रीमंत शंकरदेव तिरोभाव दिवस के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. मगर इस दिन देश के सारे हिस्सों में बैंक नहीं बंद रहेंगे।
27-28 अगस्त को बैंक रहेंगे बंद
27 अगस्त, बुधवार को गणेश चतुर्थी के कारण कई बड़े राज्यों और शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इनमें मुंबई, बेलापुर, नागपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा और पणजी शामिल हैं. अन्य शहरों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. इसके अलावा, 28 अगस्त, गुरुवार को भी गणेश चतुर्थी के चलते भुवनेश्वर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन बाकी शहरों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी।
31 अगस्त को छुट्टी
वहीं, 31 अगस्त के दिन रविवार पड़ रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के सर्कुलर के मुताबिक, रविवार के दिन देश की सभी बैंकों में छुट्टियां होती हैं. इस बार भी 31 अगस्त को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, जिस-जिस दिन भी बैंकों में छुट्टी रहेगी. उस दिन ऑनलाइन माध्यम के जरिए काम काज होगा।
ऑनलाइन निकाल सकेंगे पैसा
हफ्ते में चार दिन बैंक बंद रहेंगे फिर भी आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग के जरिए पेमेंट कर पाएंगे. ATM, ऑनलाइन बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. जिन्हें बैंक में कैश से जरूरी काम है या फिर किसी जरूरी दस्तावेज को जमा करना या लेना है. उन्हें ही इससे दिक्कत हो सकती है।