बिलासपुर,3 अगस्त 2025
2 और 3 अगस्त को शहर के होटल प्रीत (पुराना बस स्टैंड) में दो दिवसीय “स्वयं प्रभा” लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परंपरा, महिला आत्मनिर्भरता और स्वास्थ्य को एक मंच पर लाने वाला प्रेरणादायक आयोजन रहा।
इस प्रदर्शनी का शुभारंभ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य किरण सिंह ने किया। उनके साथ समाजसेवी चंचल सलूजा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। दोनों ने महिला उद्यमियों के कामों की तारीफ करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।
पारंपरिक और आधुनिक वस्तुओं की रही धूम
प्रदर्शनी में साड़ियों, राखियों, हस्तनिर्मित गहनों, पूजा सामग्री, घरेलू सजावट और स्थानीय उत्पादों के कई स्टॉल लगे थे। खरीदारों का खास उत्साह इस बात से भी जुड़ा रहा कि ₹2000 से अधिक की खरीदारी करने वालों के लिए लकी ड्रा का आयोजन हुआ, जिसमें विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए गए।
कार्यक्रम की खास बात रही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, जिसमें बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन और महिलाओं की सेहत से जुड़ी जांच की गई। कई महिलाओं और बुजुर्गों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाएं भी दी गईं।
एग्जीबिशन स्थल की सुंदर सजावट, सेल्फी ज़ोन और शानदार व्यवस्था ने सभी का दिल जीत लिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी ने आयोजन का पूरा आनंद लिया।
“स्वयं प्रभा” ने यह साबित कर दिया कि परंपरा और प्रगति साथ चल सकते हैं। यह सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों को जोड़ने वाली एक शानदार पहल थी।