भारत का शेयर बाजार पिछले दो दिनों की गिरावट के बाद आज मजबूती के साथ खुला है. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. यह तेजी ऐसे समय आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रोडक्ट्स पर डबल टैरिफ लगाकर बाजार को बड़ा झटका दिया है.
सुबह 9:16 बजे बीएसई सेंसेक्स 157 अंक (0.20%) चढ़कर 80,237 पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 45 अंक (0.18%) की बढ़त के साथ 24,546 पर ट्रेड कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी
आज शुरुआती कारोबार में सभी अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी हल्की तेजी देखने को मिली. अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी ,अदाणी पावर और अदाणी टोटल गैस जैसे शेयर हरे निशान में रहे.
इन सेक्टरों में दिख सकती है बिकवाली
जानकारों का मानना है कि एक्सपोर्ट वाले सेक्टरों में बिकवाली का दबाव जारी रह सकता है, जबकि घरेलू मांग वाले सेक्टर (जैसे एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स) में स्थिरता दिख सकती है। जिन फैक्टर्स पर निवेशकों को नजर रखनी चाहिए उनमें विदेशी निवेश, वैश्विक बाजार के रुझान और व्यापार संबंधी चिंताओं को कम करने के उद्देश्य से उठाए जाने वाले कदम शामिल हैं।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स स्थिर कारोबार कर रहे थे.सेक्टोरल फ्रंट पर एफएमसीजी इंडेक्स 1.59 प्रतिशत की बढ़त में रहा, जबकि ऑटो इंडेक्स 0.84 प्रतिशत की गिरावट में रहा. निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.43 प्रतिशत की बढ़त में रहा।