रायपुर, 12 अगस्त 2025
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज समय-सीमा की बैठक ली, जिसमें उन्होंने लंबित एवं अपूर्ण कार्यों की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान वय वंदना योजना का प्रचार-प्रसार अभियानपूर्वक करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए, जिससे कि जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को निःशुल्क स्वास्थ्य योजना का लाभ मिल सके। बैठक में कलेक्टर ने पुराने लंबित प्रकरणों के अब तक निराकरण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।
आज सुबह 10.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, जन शिकायत पोर्टल, पीएम पोर्टल सहित कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में निराकृत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी तरह सभी कार्यालयों को ई-ऑफिस ऑनबोर्डिंग के माध्यम से समस्त प्रकार के कार्यालयीन अभिलेखों एवं नस्तियों से संबंधित गतिविधियों का संचालन करने तथा अधीनस्थ कार्यालयों को भी ऑनलाइन माध्यम से पत्राचार करने के लिए निर्देशित करने पर उन्होंने जोर दिया। भविष्य में ई-ऑफिस के माध्यम से ही सभी कार्यालयीन दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा। अतः इसे नियमित रूप से व्यवहार में लाना आवश्यक है। इसके अलावा सभी कार्यालयों को सामग्री एवं उपकरण क्रय करने के लिए भारत सरकार के ‘जेम पोर्टल’ में विहित नियमों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना के तहत चयनित ग्रामों में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने तथा उनकी ऑनलाइन एंट्री अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा पीडीएस सेंटर भवन निर्माण के पिछले कुछ सालों से लंबित कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसमें प्रगति नहीं आने पर संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला खनिज न्यास निधि तथा विशेष केन्द्रीय सहायता मद से किए जा रहे निर्माण कार्यों में प्रगति लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर क्षीरसागर ने सामाजिक अंकेक्षण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पोषण पुनर्वास केन्द्र, आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान वय वंदना योजना सहित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की विभागवार प्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें जल्द पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में जीवनदीप समिति की लगातार बैठक आयोजित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभ से विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराते हुए उन्हें सतत प्रोत्साहित करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त बैठक में विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा कर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वय श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे एवं श्री ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद रहे।