रायपुर 20 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक, सदस्यगण श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती सरला कोसरिया, श्रीमती ओजस्वी मण्डावी एवं सुश्री दीपिका शोरी ने आज छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के कार्यालय रायपुर में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की। आयोग की अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर आज 339-40 वी. एवं रायपुर जिले में 161-62 वी. जनसुनवाई की गई।
आज की सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में दोनो अनावेदक पक्ष ने आवेदिका को अनुभव प्रमाण पत्र और बकाया वेतन 45 हजार रू. चेक एवं प्रमाण पत्र की काॅपी आयोग के समक्ष प्रदान किया। इस स्तर पर आवेदिका के आवेदन का उद्देश्य पूर्ण होने से प्रकरण नस्तीबध्द किया गया।
एक अन्य प्रकरण में आवेदिका व अनावेदक पति-पत्नि है। दूसरी महिला व उसका पति भी सुनवाई में उपस्थित हुए। आवेदिका ने दूसरी महिला व अपने पति पर अवैध संबंध की शिकायत की है। दोनो पक्षों को विस्तार से सुना गया। आयोग ने दूसरी महिला को समझाईश दिया कि वह अपना कारोबार आवेदिका के पति से अलग कर बातचीत ना करें व कोई भी संबंध ना रखे। यदि उनकी आपस में कोई व्यवसायिक संबंध में मिलने की दशा में काउंसलर को फोन कर जानकारी देगें। उस मीटिंग में आवेदिका भी अनावेदक(पति) के साथ जायेगी। वर्तमान में दोनो अनावेदकगणों का प्रोजेक्ट एक साथ है। प्रोजेक्ट समाप्त होने तक यह निर्णय बंधनकारी रहेगा। आयोग ने कहा कि किसी भी स्थिति में अनावेदक (पति) दूसरी महिला अकेले में नहीं मिलेंगे। ऐसी घटना होने पर आवेदिका उनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवा सकेगी।