आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) बाजार में एक और कंपनी दस्तक देने को तैयार है। घरेलू और ब्यूटी सेवाओं की डिजिटल मार्केटप्लेस अर्बन कंपनी अपना पहला आईपीओ 10 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। यह इश्यू 12 सितंबर को बंद होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 9 सितंबर को शुरू होगी। इस संबंध में कंपनी ने मंगलवार को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) दाखिल किया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, आईपीओ का कुल साइज ₹1,900 करोड़ है। यह आईपीओ ₹472 करोड़ का फ्रेश इश्यू है। इसके तहत ऑफर फॉर सेल ₹1,428 करोड़ का है।
ऑफर फॉर सेल के जरिए हिस्सेदारी बेचने वाले निवेशकों में एक्सेल इंडिया, एलिवेशन कैपिटल, बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स II लिमिटेड, इंटरनेट फंड वी प्राइवेट लिमिटेड और VYC11 लिमिटेड शामिल हैं। इससे पहले, SEBI ने कंपनी के IPO प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
कंपनी पूंजी का इस्तेमाल कहां करेगी
अर्बन कंपनी ने बताया कि IPO से मिलने वाली राशि का उपयोग एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में, ऑफिस लीज भुगतान, मार्केटिंग और ब्रांड प्रमोशन, अन्य कॉर्पोरेट खर्चों में करेगी। Urban Company एक फुल-स्टैक, तकनीक आधारित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो उपभोक्ताओं को घरेलू और ब्यूटी से जुड़ी सेवाएं एक ही ऐप पर उपलब्ध कराता है।
कंपनी की प्रमुख सेवाओं में घरेलू सफाई, कीट नियंत्रण, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल, बढ़ईगीरी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत, पेंटिंग, स्किन केयर, हेयर स्टाइलिंग, मसाज थेरेपी आदि शामिल हैं। इन सेवाओं को प्रशिक्षित और स्वतंत्र प्रोफेशनल्स द्वारा ग्राहकों की सुविधा अनुसार उनके घर पर प्रदान किया जाता है। कंपनी की मौजूदगी भारत के अलावा UAE, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी है।
बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स
इस इश्यू में प्रमुख इन्वेस्टमेंट बैंक्स को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जिनमें कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल शामिल हैं।
क्या है आईपीओ?
आईपीओ वह प्रक्रिया है जिसके तहत कोई निजी कंपनी, पहली बार अपने शेयर आम जनता को बेचती है और एक सार्वजनिक कंपनी बन जाती है। इस प्रक्रिया में, कंपनी अपने शेयर स्टॉक एक्सचेंज जैसे BSE या NSE पर लिस्ट कराती है, जिससे कोई भी आम निवेशक उस कंपनी में हिस्सेदारी (शेयर) खरीद सकता है।