Flipkart पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने वाली है। फेस्टिव सीजन के इस सेल की डेट ई-कॉमर्स कंपनियों ने अनाउंस कर दी है। साथ ही, इस सेल में मिलने वाले कई ऑफर्स भी रिवील किए हैं। हर साल की तरह ही इस साल भी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाले इस फेस्टिव सीजन सेल में मोबाइल फोन से लेकर एसी, टीवी, फ्रिज और होम अप्लायंसेज सस्ते में मिलेंगे।
Flipkart Big Billion Days Sale
फ्लिपकार्ट पर भी यह सेल 23 सितंबर को ही शुरू होगी। इस सेल में Apple, Samsung, Motorola, Vivo जैसे ब्रांड्स के फोन सस्ते में खरीदे जा सकेंगे। फ्लिपकार्ट पर भी साल के इस सबसे बड़े सेल में स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट्स, लैपटॉप, ईयरबड्स, एक्सेसरीज और होम अप्लायंसेज की खरीद पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।
प्रीमियम प्रोडक्ट पर भी मिलेगा बेहतर डिस्काउंट
इस सेल पेज के मुताबिक, सैमसंग के प्रीमियम लैपटॉप Galaxy Book4 को 40,000 रुपये से भी कम में खरीद पाएंगे। लैपटॉप की कीमत 3x,xxx होगी यानी 40,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका मिलेगा। इसी तरह और भी कई प्रोडक्ट के प्राइज बताए गए हैं।
कंपनी आने वाले वक्त में धीरे-धीरे डील्स से पर्दा उठाएगी। इस सेल में आईफोन पर भी काफी बेहतर ऑफर्स आते हैं। सेल में आईफोन 16 सीरीज के मॉडल्स पर छूट मिलने की उम्मीद है, क्योंकि सितंबर महीने में आईफोन 17 सीरीज भी लॉन्च हो जाएगी।
इन बैंक कार्ड के साथ मिलेगा बंपर डिस्काउंट
Flipkart Big Billion Days Saleफ्लिपकार्ट ने अपनी सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) का पेज लाइव कर दिया है. इसमें बताया गया है कि Axis और ICICI बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 10% छूट मिलेगी. वहीं, SBI क्रेडिट कार्ड पर तुरंत 10% का डिस्काउंट मिलेगा. इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, टैबलेट से लेकर फर्नीचर तक कई चीजों पर जबरदस्त ऑफर मिलेंगे।