येस बैंक खाताधारकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। 1 अक्टूबर से मर्चेन्ट ईजी और मर्चेन्ट प्राइम करेंट अकाउंट से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है। यह येस बैंक स्मार्ट सैलरी और येस विजय के सभी वेरिएन्ट (एडवांटेज, एक्सक्लूसिव, डिफेंस पेंशन और अग्निवीर) के लिए लागू होगा। कस्टमर्स को इसकी जानकारी होनी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो। इन बदलावों की लिस्ट डेबिट कार्ड शुल्क, नॉन-मेंटेनेंस बैलेंस चार्ज और कैश डिपॉजिट लिमिट भी शामिल हैं।
नए नियमों के तहत मर्चेन्ट ईजी अकाउंट होल्डर्स को हर महीने अकाउंट में 25,000 रुपये तक रखना होगा। मर्चेन्ट प्राइम अकाउंट होल्डर्स के लिए यह सीमा 50 हजार रुपये तय की गई हैआ,। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में बढ़त दर्ज की गई है, जबकि 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। ज़ोमैटो, रिलायंस और अदानी पोर्ट्स आज हरे निशान में दिखाई दिए, वहीं महिंद्रा, इंफोसिस और एशियाई पेंट्स लाल निशान में कारोबार करते नजर आए।
ATM ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव
अब मेट्रो सिटी में अन्य बैंकों के एटीएम से प्रतिमाह 3 फ्री ट्रांजैक्शन की अनुमति होगी। नॉन-मेट्रो क्षेत्रों के ग्राहक महीने में तीन बार अन्य बैंकों के एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे। लिमिट पार होने पर 23 रुपये प्रति वित्तीय लेनदेन चार्ज लगेगा। गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन के 10 रुपये चार्ज लगेगा। इंटरनेशन कैश विथ्ड्रॉल पर 150 रुपये और बैलेंस चेक करने के लिए 20 रुपये चार्ज देना होगा।
स्मार्ट सैलरी अकाउंट बदलावों को भी जान लें
स्मार्ट सैलरी अकाउंट होल्डर्स को रुपे डेबिट कार्ड के लिए 199 रुपये ज्वाइंग फीस देनी होगी। स्मार्ट सैलरी एक्सक्लूसिव और हायर वेरिएन्ट के लिए छूट के साथ एंगेज और एक्सप्लोर वेरिएन्ट डेबिट कार्ड मिलता है। यदि मंथली सैलरी क्रेडिट कम से कम 10 हजार रुपये होगा तो रीन्यूएल और ज्वाइनिंग फीस नहीं लगेगई।
कम बैलेंस होने चेक रिटर्न के लिए पहली बार 500 रुपये देना होगा। बाद में 750 रुपये शुल्क लगेगा।
सैलरी अकाउंट अभी जीरो बैलेंस अकाउंट माना जाएगा। यदि खाते में लगातार 3 महीने वेतन नहीं आता है, तो इसे रेगुलर सेविंग्स अकाउंट माना जाएगा।
येस विजय अकाउंट बदलाव
येस विजय अकाउंट होल्डर्स को भी एक्सक्लूसिव और हायर वेरिएन्ट के लिए छूट के साथ एंगेज और एक्सप्लोर वेरिएन्ट डेबिट कार्ड मिलेगा। पहली बार चेक रिटर्न के लिए 350 रुपये शुल्क देना होगा। बाद में 750 रुपये शुल्क लगेगा। ईसीएस रिटर्न के लिए पहली बार का चार्ज 500 रुपये और बाद का 550 रुपये है। डिफ़ेस और पेंशन अकाउंट होल्डर्स को अनलिमिटेड फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन, फ्री एनईएफटी/आरटीजीएस और डिजिटल बैंकिंग सेवाएं मिलेगी।