रायपुर,23 अगस्त 2025
राजधानी रायपुर में बीते तीन अगस्त को एक बड़ा हादसा हुआ था। यहां सरोना स्थित एमजी (MG) हेक्टर कार शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने शोरूम प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं मामले में पुलिस पर ढीला रवैया रखने और समय रहते कार्रवाई न करने की बात सामने आई है।
बता दें कि युवक रायपुर के एमजी हेक्टर कार शो रुम में काम करता था। बताया गया कि 3 अगस्त को शोरूम की सर्विस लिफ्ट एक कार समेत टूटकर नीचे गिर गई थी, जिसकी चपेट में आकर सेल्स कर्मचारी राज एस. राव गंभीर रूप से घायल हो गया था। अब रायपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने शोरूम प्रबंधन पर लापरवाही, घटना को छिपाने और सबूतों को सामने न लाने के गंभीर आरोप लगाया हैं। परिजनों को इस बात का दुख है कि पुलिस ने समय रहते शो रुम वालों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया। जबकि कर्मचारी की सुरक्षा शो रुम प्रबंधन की जिम्मेदारी थी।
हादसे में युवक के स्पाइनल कॉड में चोट आई, दोनों पैर टूट गए। लंग्स में इंफेक्शन हुआ और उसकी जान चली गई। अब इस मामले में रायपुर एसएसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शो रुम में हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जाएगी। लापरवाही उजागर होने पर एक्शन भी लिया जाएगा।