रायगढ़ 22 जुलाई, 2025- जिले में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर चलाए जा रहे हैं मुस्कान अभियान में घरघोड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका को झारखंड-उड़ीसा सीमा से लगे ओड़िशा राज्य के झारसुगड़ा जिले के सारसमाल गांव से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक राहुल सतनामी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्रकरण की शुरुआत 17 जुलाई 2025 को तब हुई जब एक महिला ने घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री 16 जुलाई की शाम करीब 5 बजे घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। परिजनों ने रिश्तेदारी एवं आसपास में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। महिला ने शंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट के आधार पर थाना घरघोड़ा में गुम इंसान क्रमांक 30/2025 और अपराध क्रमांक 186/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग झारसुगड़ा जिले के सारसमाल गांव में है। दिनांक 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर टीआई कुमार गौरव साहू त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ओड़िशा रवाना किया गया । पुलिस टीम पीड़िता को आरोपी राहुल सतनामी के कब्जे से बरामद कर घरघोड़ा लाया। पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से बयान और मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसने बताया कि जून माह में पड़ोस में हुए एक शादी कार्यक्रम में उसकी पहचान राहुल सतनामी से हुई थी। इसके बाद राहुल ने उससे बातचीत शुरू की और प्रेम संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया था । आरोपी ने पीड़िता से शादी का वादा कर 16 जुलाई को घरघोड़ा आकर उसे बहला- फुसलाकर पहले रायगढ़ और फिर ट्रेन से झारसुगड़ा स्थित अपने घर ले गया, जहां शारीरिक संबंध बनाये, बालिका के कथनानुसार प्रकरण में धारा 87,64(1),65(1) बी.एन.एस. 4, 6 पाक्सो एक्ट विस्तारित की गई।
पुलिस ने राहुल सतनामी, उम्र 19 वर्ष, निवासी सारसमाल सतनामीपारा, थाना सदर, जिला झारसुगड़ा (उड़ीसा) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जप्त किया है। प्रकरण में आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
[18:47, 22/07/2025] Sagar Bhai Ad Pro: ● छोटे गुमड़ा में दो चोरियों का खुलासा, घरघोड़ा पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 8.60 लाख की संपत्ति बरामद
रायगढ़, 22 जुलाई 2025- घरघोड़ा थाना पुलिस ने ग्राम छोटे गुमड़ा में बीते एक माह के भीतर हुई दो अलग-अलग चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 8.60 लाख रुपए की संपत्ति, जिसमें चोरी गई बोर पंप मशीन, चैनलिंग जालीतार और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर शामिल है, जब्त किया है।
पहली वारदात 21 जून की रात ग्राम छोटे गुमड़ा स्थित सामुदायिक बाड़ी में हुई थी, जहां से अज्ञात चोरों ने 5 एचपी की बोर पंप मशीन और चैनलिंग जालीतार चोरी कर ली थी। इस संबंध में प्रार्थी अरविंद पैंकरा (32 वर्ष), निवासी जरेकेला, थाना तमनार ने 24 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 165/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर जांच शुरू की गई।
दूसरी चोरी की घटना 20 जुलाई की दरम्यानी रात ग्राम छोटे गुमड़ा के रोपणी उद्यान में सामने आई, जहां पोल खंभे तोड़कर 410 चैनलिंग जालीतार (कीमत लगभग 15,000 रु.) चोरी कर ली गई थी। इस पर प्रार्थी हरि प्रसाद सिदार (61 वर्ष) ने 21 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्रमांक 189/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम हुआ।
थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया। विश्वसनीय सूचना पर संदेही निर्मल उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि 21 जून की रात अपने साथी पुष्कर एक्का के साथ ट्रैक्टर से सामुदायिक बाड़ी पहुंचकर बोर पंप मशीन और जालीतार चोरी कर लाया था। वहीं 20 जुलाई को अपने दो अन्य साथियों शिवा उरांव और सतीष उर्फ बबलू उरांव के साथ रोपणी उद्यान से चैनलिंग जालीतार चोरी कर छिपाकर रख दिया। अपराध क्रमांक 165/2025 धारा 303(2) बीएनएस में धारा 3(5) BNS जोड़ी गई ।
वहीं आरोपियों द्वारा संगठित तरीके से चोरी किए जाने पर अपराध क्रमांक 189/2025 में धारा 112(1), 3(5) बीएनएस की भी बढ़ोतरी की गई है। पुलिस ने आरोपियों से 5 एचपी बोर पंप मशीन (कीमत 45,000 रु.), लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर (बिना नंबर, कीमत 8 लाख रु.) तथा ट्रॉली में लोड चैनलिंग जालीतार (कीमत 15,000 रु.) बरामद कर जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. निर्मल उरांव पिता शिव प्रसाद उरांव, उम्र 20 वर्ष, वार्ड क्रमांक 05, घरघोड़ा
2. शिवा उरांव पिता संजय उरांव, उम्र 19 वर्ष, वार्ड क्रमांक 03, उरांवपारा, घरघोड़ा
3. सतीष उर्फ बबलू उरांव पिता ललित उरांव, उम्र 21 वर्ष, वार्ड क्रमांक 03, उरांवपारा, घरघोड़ा
4. पुष्कर एक्का पिता संजय एक्का उम्र 18 साल 06 माह, वार्ड नंबर 03 उरांवपारा घरघोडा, निवासी घरघोड़ा
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, एएसआई नरेंद्र सिदार, प्रधान आरक्षक परसमानी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल और प्रहलाद भगत की विशेष भूमिका रही।