कभी टिक टॉक में वीडियो बनाकर फेमस हुई अंजलि अरोड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। छोटे छोटे वीडियो बनाकर हुई उनकी जर्नी अब सोशल मीडिया स्टार बन चुकी है। अंजलि अरोड़ा वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वो आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस को साझा करती है। यही वजह है कि उनका कोई भी वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो व्हाइट मिनी ड्रेस पहनकर स्टेज पर डांस कर रही हैं। बताया जा रहा है कि उनका ये वीडियो थाईलैंड के एक बार क्लब का है। जहां अंजलि अरोड़ा डांस करते हुए अपने कातिलाना अंदाज को दिखा रही है। अब उनका ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। आपको बता दें कि अंजलि का डांस तो कातिलाना है, लेकिन वो जिस जगह पर डांस कर रही हैं, उसे लेकर बहस छिड़ गई है। ज्यादातर लोगों ने क्लिप पर नाराजगी ही जताई है।
नाइट क्लब में अंजली अरोड़ा का डांस?
अब जब वो थाइलैंड के एक नाइट क्लब में डांस करती नजर आ रही हैं, तो ये देखकर लोग बहुत हैरान हो रहे हैं. ये तो आप जानते ही होंगे कि थाइलैंड की नाइट लाइफ को भारत जैसे देशों में बुरा माना जाता है क्योंकि उस देश में अक्सर गलत काम खुलेआम होते हैं. ऊपर से नाइट क्लब में डांस करने वाले लोगों को भारतीय समाज में लोग हेय दृष्टि से देखते हैं. ऐसा ही रिएक्शन लोगों की ओर से अंजली अरोड़ा के लिए भी देखने को मिल रहा है. हालांकि, वीडियो में भारत का झंडा भी नजर आ रहा है. इस वजह से लोग वीडियो पर सवाल खड़े कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये वीडियो थाइलैंड का नहीं है।