दंतेवाड़ा, 11 अगस्त 2025
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सोमवार को खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, जिला विपणन अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सहकारिता विभाग एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाओं की संयुक्त बैठक ली। बैठक में विभिन्न योजनाओं और लंबित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
खाद्य विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कमालूर, बासनपुर और धुरली क्षेत्रों में आधार अपडेट एवं ई-केवाईसी कार्य को अगस्त माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) और पशुपालन से जुड़े लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने एक सप्ताह के भीतर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि निर्धारित समयसीमा में लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित कार्यों की सूची तैयार कर समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें, ताकि आमजन को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।बैठक में खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, जिला विपणन अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सहकारिता विभाग एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।