रायपुर, 07अगस्त 2025
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन श्री विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने बताया कि संयुक्त रूप से बताया कि आज प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी दो वर्षों के लिए कैट तिल्दा धमतरी एवं एम.सी.बी. इकाई का गठन किया गया।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं सदस्य राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) श्री अमर पारवानी जी को छत्तीसगढ़ राज्य की विभिन्न जिला इकाइयों के गठन हेतु अधिकृत किया गया है। श्री अमर पारवानी के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में कैट की तिल्दा, धमतरी एवं एम.सी.बी. इकाइयों के गठन की प्रक्रिया पूर्ण की गई, जिसमें तीनों जिलों के अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए।
श्री पारवानी ने आगे बताया कि तीनों जिला इकाईयों के प्रभारी कैट तिल्दा इकाई के प्रभारी श्री वासु माखीजा द्वारा श्री कन्हैया हरिरमानी का नाम तिल्दा इकाई अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तुत किया गया। कैट धमतरी इकाई प्रभारी श्री राम मंधान ने श्री महेश जसूजा का नाम धमतरी इकाई अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तुत किया। कैट कोरिया इकाई प्रभारी श्री विक्रम सिंह देव ने श्री रघुनाथ पोद्दार का नाम कोरिया इकाई अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रस्तावित नामों का सर्वसम्मति से समर्थन किया।
इस अवसर पर अमर पारवानी ने नवमनोनीत अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीनों जिला इकाइयाँ स्थानीय व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु संगठित प्रयास करेंगी तथा व्यापारी समाज को सशक्त आवाज प्रदान करेंगी। यह निर्वाचन कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद (चांदनी चौक, नई दिल्ली) श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी की अनुशंसा पर संपन्न हुआ। बैठक के प्रारंभ में परमानन्द जैन ने सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए स्वागत किया और नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं।