जगदलपुर, 01 अगस्त 2025
भौमिकी तथा खनिकर्म के संचालक के निर्देशानुसार कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में खनिज विभाग द्वारा नवीन पोर्टल ’खनिज ऑनलाईन 2.0’ के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में खनिज अधिकारी शिखर चेरपा के संयोजन से खनिज साधन विभाग अंतर्गत विभागीय क्रियाकलापों में दक्षता एवं पारदर्शिता लाने तथा कार्य में संलग्न हितग्राहियों के एस ऑफ डूइंग बिजनेस के उद्देश्य से प्रदेश में खान एवं खनिजों के समग्र प्रबंधन हेतु विभाग द्वारा जारी नवीन पोर्टल ’खनिज ऑनलाईन 2.0’ के सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए बस्तर संभाग के सभी जिलों के खनि रियायतधारियों, स्टेकहोल्डर्स को प्रोजेक्ट मैनेजर खनिज ऑनलाईन श्री रूपरंजन द्वारा क्लस्टर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में खनिज अधिकारी उ.ब.कांकेर सनत साहू, खनिज अधिकारी बीजापुर, चिरंजीव कुमार, खनिज अधिकारी दंतेवाड़ा, सुकमा श्छबिलेश्वर मौर्य, खनिज अधिकारी नारायणपुर डालेश्वर यदु, खनिज निरीक्षक मिदुल गुहा, अश्वनी झाड़ी सुबत साना सहित अन्य अधिकारी तथा बस्तर संभाग के स्टकेहोल्डर्स उपस्थित थे।