देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद जरूरी सूचना जारी की है। भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि इस हफ्ते उनकी तमाम डिजिटल सेवाएं जैसे- इंटरनेट बैंकिंग, रिटेल, मर्चेंट, योनो लाइट, सीआईएनबी, योनो बिजनेस वेब, योनो मोबाइल ऐप और योनो सेवाएं बंद रहेंगी। बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि उसकी ये सभी सेवाएं 7 सितंबर, 2025 को भारतीय समयानुसार रात के 1:20 बजे से लेकर 2:20 बजे के बीच एक घंटे के उपलब्ध नहीं रहेंगी।
किस वजह से बंद रहेंगी बैंक की सेवाएं
भारतीय स्टेट बैंक के मुताबिक, 7 सितंबर, 2025 को रात के 1:20 बजे से लेकर 2:20 बजे के बीच एक घंटे के लिए निर्धारित रखरखाव का काम किया जाएगा, जिसकी वजह से ये सभी सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। हालांकि, इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक यूपीआई लाइट और एटीएम सेवाओं का सामान्य दिनों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक ने अपने ग्राहकों को निर्धारित रखरखाव की वजह से होने वाली असुविधा से बचने के लिए अपने ऑनलाइन लेनदेन की योजना पहले से ही बनाने की सलाह दी है।
एटीएम जाकर भी निपटा सकते हैं ये जरूरी काम
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक एटीएम से पिन जनरेशन, पिन चेंज, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, क्रेडिट कार्ड ऐप्लिकेशन, चेक बुक रिक्वेस्ट, मोबाइल नंबर अपडेट जैसे कई अहम काम निपटा सकते हैं।
पहले से ही रहें तैयार
हालांकि, एसबीआई की ऑनलाइन सेवाएं जिस समय बंद रहेंगे, उस समय बहुत कम लोग ही बैंकिंग से जुड़े कामकाज करते हैं। यही वजह है कि बैंक हमेशा रखरखाव के कामों के लिए ऐसा समय चुनते हैं, जिस वक्त कम से कम लोगों को समस्याएं हों। अगर आप अक्सर देर रात ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पहले से ही तैयारी करके रखनी होगी। ऑनलाइन पेमेंट में आने वाली समस्याओं से बचने के लिए आप दूसरे बैंक के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं या कैश में लेनदेन कर सकते हैं।