वायदा बाजार में प्रतिभागियों द्वारा दांव बढ़ाने से चांदी की वायदा कीमत मंगलवार को 588 रुपये की तेजी के साथ 1.25 लाख रुपये के स्तर को पार कर गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर की डिलीवरी वाले चांदी के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 588 रुपये या 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,25,249 रुपये प्रति किलो के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई। एक्सपर्ट्स ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 41.99 डॉलर प्रति औंस के लाइफटाइम हाई पर रही।
सोमवार को भी चांदी के वायदा भाव ने बनाया था नया रिकॉर्ड
बताते चलें कि सोमवार को भी वायदा बाजार में चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया था। सोमवार को 2597 रुपये की बड़ी तेजी के साथ चांदी का भाव 1.24 लाख रुपये के स्तर को पार कर गया था। MCX पर दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत कल 2597 रुपये या 2.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,24,470 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी, जो 1 सितंबर, 2025 तक चांदी का लाइफटाइम हाई था। वायदा बाजार के अलावा, सर्राफा बाजार में भी सोमवार को चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी। कल, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें 1000 की बढ़त के साथ 1,26,000 रुपये प्रति किलो (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।
वायदा बाजार में सोने के भाव में दर्ज की गई तेजी
इसी तरह, कमजोर डॉलर के बीच मंगलवार, 2 सितंबर को सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिली। इस महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता सोने के लिए प्रमुख सकारात्मक कारक बने हुए हैं। आज सुबह करीब 9:15 बजे, एमसीएक्स पर सोने का अक्टूबर वायदा भाव 0.47 प्रतिशत बढ़कर 1,05,280 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1000 रुपये की बढ़त के साथ 1,05,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था।