छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद समाज सुधारिका ममतामयी माँ के रूप में सुविख्यात मिनीमाताजी का 53वीं पुण्यतिथि पर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, राजस्व विभाग अध्यक्ष अवतार भारती बागल, विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, आमजनों ने किया सादर नमन0
रायपुर- आज छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद समाज सुधारिका ममतामयी माँ के नाम से सु विख्यात मिनीमाताजी की 53वीं पुण्यतिथि पर उनकी राजधानी शहर के पुराना बस स्टैण्ड पंडरी में स्थित प्रतिमा के समक्ष उनका सादर नमन करने रखे गए गरिमामयी संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन में पहुंचकर राजधानी शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने मिनीमाताजी का उनकी 53वीं पुण्यतिथि पर सादर नमन कर उन्हें समस्त राजधानीवासियों की ओर से आदरांजलि दी.
नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन क्रमांक 2 के सहयोग से रखे गए पुष्पांजलि आयोजन में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद समाज सुधारिका ममतामयी माँ के रूप में सुविख्यात मिनीमाताजी का 53वीं पुण्यतिथि पर प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर प्रमुख रूप से रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़, निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी, निगम राजस्व विभाग के अध्यक्ष अवतार भारती बागल, नगर निगम रायपुर के पूर्व पार्षद सुन्दरलाल जोगी, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष के. पी. खांडे, छत्तीसगढ़ राज्य गुरू घासीदास शोध पीठ के पूर्व अध्यक्ष एवं नगर पालिक निगम रायपुर के सेवानिवृत्त अपर आयुक्त डॉक्टर जे. आर. सोनी, सेवानिवृत्त डीएफओ एच. एल. रात्रे, सामाजिक कार्यकर्त्ता सर्वश्री सुन्दरलाल लहरे, एल. एल. कोसले, खेदु बंजारे, अंजोर दास बंजारे, बाबा डहरिया, सहित ,नगर निगम जोन 2 कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे, नगर के विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों, नगर निगम रायपुर के अधिकारियों, कर्मचारियों ने सादर नमन किया.