तमनार-छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का क्षण है कि जिंदल पावर लिमिटेड की गारे पालमा 4/1 कोल माइन्स को एक बार फिर प्रतिष्ठित वार्षिक कोल एवं लिग्राइट माइन्स (23-24) की 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह उपलब्धि इसे छत्तीसगढ़ की एकमात्र वाणिज्यिक कोल माइन्स बनाती है, जिसे लगातार दो वर्षों तक यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
पुरस्कार वितरण समारोह मुंबई में 04 सितम्बर 2025 को आयोजित हुआ, जिसमें यह सम्मान जिंदल पावर लिमिटेड के प्रेसीडेंट एवं सीईओ-माइनिंग बिजनेस श्री ओम प्रकाश और एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एवं माइन एजेंट, गारे पालमा 4/1 कोल माइन्स श्री विजय जैन को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार माननीय केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री श्री जी.किशन रेड्डी और माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (कोयला एवं खनन) श्री सतीश चंद्र दुबे द्वारा प्रदान किया गया।
समारोह में सचिव (कोल) श्री विक्रम देव दत्त, अतिरिक्त सचिव (कोल) सुश्री रूपिंदर बरार, कोल कंट्रोलर श्री सजीश कुमार एन, साथ ही एससीसीएल, एनएलसीआईए, सीआईएल की सहायक कंपनियों के सीएमडी तथा विभिन्न कोयला कंपनियों और कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य हो कि 5-स्टार रेटिंग प्रणाली, कोयला मंत्रालय द्वारा शुरू की गई, देश की कोयला एवं लिग्राइट खदानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देती है। इसका उद्देश्य उत्तरदायी खनन प्रथाओं को बढ़ावा देना, उद्योग मानकों को ऊॅचा उठाना और क्षेत्र में सतत विकास सुनिचित करना है। मंत्रालय खदानों का मूल्यांकन एक सुसंगठित और व्यापक ढाॅचे के आधार पर करता है। जिसमें सात माॅडयूल शामिल हैं – खनन, परिचालन, पर्यावरणीय मानदंड, प्रैाद्योगिकी एवं श्रेष्ठ प्रथाओं का अपनाना, आर्थिक प्रदर्शन, पुनर्वास एवं पुनस्र्थापन, श्रमिक-संबंधी अनुपालन और सुरक्षा एवं संरक्षण। खदानों को अंडरग्राउंड ओपनकास्ट और मिक्स्ड श्रेणियों में 05 -स्टार से 9 -स्टार तक रेटिंग प्रदान की जाती है।
आकलन वर्ष 2023-2024 में कुल 383 खदानों ने स्टार रेटिंग मूल्याकंन में भाग लिया। जिनमें से केवल 42 खदानें 93ः से अधिक अंक प्राप्त कर प्रतिष्ठित 5-स्टार रेटिंग हासिल करने में सफल हुई। इनमें से 4 खदानों नें प्रथम स्थान, 3 खदानों ने द्वितीय स्थान और 6 खदानों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,जबकि 29 खदानों को अचीवर्स प्राइज दिया गया।
जिंदल पावर तमनार के इस आधुनिक व तकनीकीे रूप सामर्थय माइंस को भारतवर्ष में क्षेष्ठ माइंस का पुरूस्कार से नवाजे जाने पर श्री ओम प्रकाश, अध्यक्ष व सीईओं माइन्स ने समस्त कर्मचारियो को बधाई देते हुये कहा कि यह उपलब्धि केवल माइंस परिचालन सफलता नहीं है, बल्कि जिंदल पावर के उस दीर्घकालिक दृष्टिकोण का प्रमाण है, जो ऊर्जा सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर साथ चलता है। छत्तीसगढ़ की एकमात्र वाणिज्यिक कोल माइन्स के रूप में गारे पालमा 4/1 का लगातार दो बार 5 -स्टार रेटिंग पाना, जिंदल पावर के सुरक्षा, नवाचार, पर्यावरणीय संरक्षण और सामुदायिक समावेशन पर केंद्रित प्रयासों को दर्शाता है। संस्थान सतत और वैज्ञानिक खनन में नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिब˜ है, जिससे कि भारत की ऊर्जा भविष्य जिम्मेदारी, नवाचार और प्रगति पर आधारित हो सकेे। श्री ओम प्रकाश ने हर्ष व्यक्त करते हुये इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय संस्था में कार्यरत समस्त कर्मचारियों के कठिन परिश्रम व समर्पण को समर्पित किया है, जिन्होनें रात दिन एककर अथक, जुझारूपन का परिचय देकर मााइंस को उच्चतम माइंस की श्रेणी में पहुॅचा दिया है। श्री प्रकाश ने इस पुरूस्कार का श्रेय श्रेत्रवासियों के सहयोग व सानिध्य को समर्पित किया, जिन्होनें सहर्ष संस्थान पर विश्वास जताया। यह सफलता पर्यावरण, स्थाई सामाजिक विकास के क्षेत्र में किये गये समुचित प्रयासों का एक सार्थक जनअभिव्यक्ति है, जिसे आम जनमानस ने स्वीकारा है। श्रेत्रवासियों के इस सम्पर्ण व विश्वास के लिए उन्होनंे क्षेत्रवासियों आभार ज्ञापित कि7या है।