दंतेवाड़ा, 14 अगस्त 2025
जिले के आम नागरिकों देशभक्ति राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संकल्प को नवप्रेरित करने को दृष्टिगत रखते हुए आज जिला मुख्यालय के हाई स्कूल ग्राउंड में सद्भावना दौड़ का आयोजन संपन्न हुआ। जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति हाई स्कूल ग्राण्ड से प्रातः 7 बजे प्रारंभ होकर बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, गायत्री मंदिर चौंक होते हुए पुनः परेड ग्राउंड में समाप्त हुई। इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुजाम, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कैलाश मिश्रा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एडिशनल एसपी आर. के बर्मन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली बच्चों के द्वारा सद्भावना दौड़ लगाकर देशभक्ति का जजबा प्रदर्शित किया गया। इस दौरान तिरंगा हाथ में लिए हुए स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के नारों से मुख्यालय के गलियों को गुंजायमान कर दिया था।
इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि देश के आजादी के लिए हमारी वीर सपूतों ने प्राणों का बलिदान कर दिया था। आजादी के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुंचाना ही सद्भावना स्वतंत्रता दौड़ का उद्देश्य है। यहा हम सब का दायित्व है कि हम गर्व और सजगता के साथ देश की एकता अखंडता की रक्षा को सर्वोपरि रखें। गौरतलब है कि कल 15 अगस्त का मुख्य समारोह मुख्यालय में हाई स्कूल ग्राउंड में संपन्न होगा जिसमें मुख्य अतिथि जगदलपुर विधायक किरण देव द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।