सुकमा, 12 अगस्त 2025
सुकमा जिले में में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला पंचायत सुकमा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों और स्कूली छात्रों ने देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश दिया। स्कूली छात्रों ने जिला पंचायत में रंगोली एवं पोस्टर का निर्माण किया। इसके साथ ही “स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” और “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” की थीम के साथ रैली निकालकर देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश दिया।
स्कूली छात्रों ने अपने कला-कौशल का प्रदर्शन करते हुए रंग-बिरंगी रंगोलियों में तिरंगे, महापुरुषों के चित्र, हर घर तिरंगा, स्वच्छता का प्रतीक झाड़ू और साफ-सुथरे वातावरण की झलक को उकेरा। वहीं, पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महत्व और स्वच्छ भारत के संदेश को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। जिला पंचायत के सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर ने कर्मचारियों और छात्रों के उत्साह और रचनात्मकता की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर रविशंकर वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता का सही अर्थ तभी पूरा होता है जब देश स्वच्छ, स्वस्थ और शिक्षित हो। उन्होंने सभी से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर में तिरंगा फहराएं और स्वच्छता के संकल्प को जीवन का हिस्सा बनाएं। इस प्रकार की गतिविधियों से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती है।