तीजा पर्व पर मायके जाने वाली महिलाओं के लिए रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। छत्तीसगढ़ में दो जोड़ी तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू स्पेशल ट्रेनें (Teej Festival Special Trains) चलाने का फैसला किया गया है। ये ट्रेनें रायपुर–अनूपपुर–रायपुर और रायपुर–ताड़ोकी–रायपुर रूट (Special Train Routes) पर चलेंगी। इससे तीजा के मौके पर महिलाओं को यात्रा (Travel Convenience) में बड़ी राहत मिलेगी।
कब चलेंगी तीजा स्पेशल ट्रेनें? (Teej Special Train Schedule)
रेलवे ने दोनों रूट्स पर तय तारीखों में ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान किया है।
गाड़ी संख्या 06803/06804 रायपुर-अनूपपुर-रायपुर – 24 और 28 अगस्त 2025 को।
गाड़ी संख्या 06805/06806 रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर – 25 और 29 अगस्त 2025 को।
इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा (Festival Travel Benefits) उन महिलाओं को होगा जो अपने मायके (Home Town) तीजा मनाने जाना चाहती हैं।
रायपुर-अनूपपुर-रायपुर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
रायपुर से प्रस्थान (06803): 24 और 28 अगस्त को सुबह 4:50 बजे। यह ट्रेन सिलयारी, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, उसलापुर, करगी रोड, पेंड्रारोड, जैतहरी होते हुए सुबह 10:15 बजे अनूपपुर पहुंचेगी।
वापसी (06804): दोपहर 1:30 बजे अनूपपुर से रवाना होकर शाम 7:15 बजे रायपुर पहुंचेगी।
यह रूट (Raipur to Anuppur Train Route) उन महिलाओं के लिए बहुत सुविधाजनक होगा जो उत्तर छत्तीसगढ़ (North Chhattisgarh) की ओर जाती हैं।
रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
रायपुर से प्रस्थान (06805): 25 और 29 अगस्त को सुबह 6:00 बजे। यह ट्रेन दुर्ग, बालोद, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ होते हुए सुबह 10:15 बजे ताड़ोकी पहुंचेगी।
वापसी (06806): दोपहर 12:00 बजे ताड़ोकी से रवाना होकर शाम 4:25 बजे रायपुर पहुंचेगी।
यह रूट (Raipur to Tadoki Train Route) दक्षिण छत्तीसगढ़ (South Chhattisgarh) की महिलाओं के लिए त्योहार यात्रा (Festival Travel) को आसान बनाएगा।
त्योहार पर खुशियों का सफर अब आसान
रेलवे की इस पहल (Indian Railways Special Trains) से तीजा पर्व पर महिलाओं को घर पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। भीड़भाड़ से बचते हुए महिलाएं आराम से अपने मायके पहुंचकर तीजा पर्व (Teeja Festival 2025) मना पाएंगी। इस तरह रेलवे की तरफ से यह पहल न केवल यात्रियों की सुविधा (Passenger Convenience) बढ़ाएगी बल्कि तीजा पर्व को और भी खास बना देगी।