मथुरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को देह व्यापार कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस ने दो ‘स्पा सेंटर’ पर छापेमारी के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया तथा 15 महिलाओं को छुड़ाया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशना चौधरी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दो स्पा में छापेमारी की गई।
चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और परिसर से 15 महिलाओं को छुड़ाया गया। मौके से मिले भौतिक साक्ष्य और रिकॉर्ड बताते हैं कि ये स्पा सेंटर अनैतिक कार्यों में संलिप्त थे।’’ अधिकारी ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।