Google ने अपना तीसरा फोल्डेबल फोन Pixel 10 Pro Fold ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। गूगल का यह फोल्डेबल फोन अल्ट्रा थिन ग्लास के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फोल्डेबल स्क्रीन 10 साल तक खराब नहीं होगी। यह सैमसंग के हाल में लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 7 और Vivo X Fold 5 को कड़ी टक्कर देगा। गूगल का यह फोल्डेबल फोन पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 9 Pro Fold का अपग्रेड है।
गूगल का यह फोल्डेबल फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 16GB रैम और 256GB में आता है। इसे एक ही कलर ऑप्शन मूनस्टोन में उतारा गया है। गूगल का यह फोल्डेबल फोन 1,72,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसकी खरीद पर 10,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और अन्य बैंक ऑफर दिए जा रहे हैं। इस फोन को अभी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। हालांकि, फोन की बिक्री अगले महीने यानी अक्टूबर में शुरू होगी।
Pixel 10 Pro Fold के फीचर्स
गूगल का यह फोन 8 इंच के सुपर एक्टुआ फ्लेक्स डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में अल्ट्रा थिन फोल्डेबल स्क्रीन दी गई है, जिसमें 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और HDR जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। इसमें 6.4 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले मिलता है। फोन में OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Google Pixel 10 Pro Fold फीचर्स
डिस्प्ले 8 इंच फोल्डेबल, 6.2 इंच कवर, OLED, 120Hz
प्रोसेसर Tensor G5
स्टोरेज 16GB RAM + 256GB
बैटरी 5015mAh, 30W, 15W वायरलेस
कैमरा 48MP + 10.5MP + 10.8MP, 10MP
OS Android 16
गूगल का यह फोल्डेबल फोन Tensor G5 प्रोससर पर काम करता है। इसमें Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। यह फोन 5,015mAh की बैटरी के साथ 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP का मेन, 10.5MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो के लिए इसमें 10MP का कैमरा मिलेगा।