मध्यप्रदेश के दतिया में दो पुलिस कर्मियों का अश्लील डांस के वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में दतिया पुलिस अधीक्षक एएसआई और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
दतिया के सिविल लाइन थाने में पदस्थ एक एएसआई
दरअसल, पुलिस कर्मियों का यह अश्लील वीडियो 2 सितंबर का है। जिसमें एक होटल में कांस्टेबल राहुल बौद्ध की बर्थडे पार्टी मनाई जा रही है। वीडियो में सिविल लाइन थाने के सहायक उप निरीक्षक संजीव गौड़ और आरक्षक राहुल बौद्ध दो बार डांसर के साथ अश्लील डांस करते नजर आ रहे है।
मोबाइल से लीक होते ही वीडियो वायरल
बर्थडे पार्टी में एएसआई संजीव गौड़ और कांस्टेबल राहुल बौद्ध बार डांसर के साथ सोते हुए भी डांस करते और अश्लील हरकते नजर आ रहे है। पार्टी में मौजूद किसी के मोबाइल से यह वीडियो लीक हो गया और देखते ही देखते पूरे सोशल मीडिया वायरल हो गया।
एएसआई, कांस्टेबल से मांगा जवाब
एएसआई संजीव गौड़ और कांस्टेबल राहुल बौद्ध का बार डांसर के साथ अश्लील वीडियो पुलिस अधीक्षक एसपी सूरज वर्मा तक पहुंचा। जिसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता को देखते हुए ने दोनों को सस्पेंड कर दिया। दोनों से एसपी ने जवाब मांगा है।
दोनों की जांच कर आगे कार्रवाई करेंगे
पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा के मुताबिक, उनकी इस हरकत से पुलिस की छवि खराब हुई है। ऐसे किसी भी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।