सुकमा, 12 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त के मुख्य अतिथियों की सूची जारी की है।
सुकमा जिले में इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामयी आयोजन के लिए मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं तखतपुर विधानसभा के विधायक धरमजीत सिंह होंगे। वे ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश वाचन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह प्रतिवर्ष की भांति जिला मुख्यालय सुकमा स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा सभी विभागों को 15 अगस्त के सफल और सुचारू क्रियान्वयन के लिए दायित्व सौंपा गया है।