राजनांदगांव 14 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवासों में हितग्राहियों द्वारा देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जा रहा है। साथ ही हितग्राहियों द्वारा ग्रामीणों को भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गर्व के साथ अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत ग्रामीण अंचलों के कच्चे मकानों में निवासरत जरूरतमंद परिवारों को बुनियादी सुविधायुक्त पक्के आवास का लाभ दिया जा रहा है। जिले में वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 34784 आवासों में 14717 आवास पूर्ण हो गए है। ग्राम पंचायत स्तर पर देश के प्रति स्वतंत्रता की भावना जागृत करने के लिए हितग्राहियों के पूर्ण आवासों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में गर्व से तिरंगा फहराया गया और दूसरों को भी प्रेरित किया गया।