कोण्डागांव, 30 जुलाई 2025
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव द्वारा निजी क्षेत्र के रिक्त पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 6 अगस्त 2025 दिन बुधवार को आयोजित किया जाएगा। ऐसे इच्छुक नियोजक जो अपने फार्म, संस्था, कार्यालय अथवा दुकान हेतु अपने रिक्त पदों की पूर्ति प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से करना चाहते है, वे रिक्तियों की जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोण्डागांव को पत्र के माध्यम से या कार्यालय के ईमेल
employmentkondagaon@rediffmail.com अथवा कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जानकारी प्रदाय कर सकते है। जिसमें पदवार रिक्तियों की संख्या, वांछित योग्यता, अनुभव एवं प्रतिमाह देय वेतन की जानकारी भी दिया जाना आवश्यक है। ताकि प्लेसमेंट कैम्प हेतु पदानुरूप युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सके।
अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय 11 से 5 बजे तक श्रीमती केकती बर्मन सहायक ग्रेड-3 मोबाइल नम्बर 9584020279 पर सम्पर्क कर सकते है।















