एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) के मेकर्स फिल्म का एक और गाना ‘मरजाना’ (Marjaana) रिलीज हो गया है. फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले निर्माताओं ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है।
मरजाना सॉन्ग हुआ रिलीज
बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए गाने ‘मरजाना’ (Marjaana) का एक वीडियो शेयर किया है. इस गाने को बी प्राक ने अपनी दमदार आवाज दी है. इस वीडियो को शेययर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘हर लफ्ज में दर्द, हर सुर में मोहब्बत… BPraak की आवाज में #Marjaana हमेशा के लिए आपके साथ रहेगा, गाना रिलीज।
अपने इस पोस्ट में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने एडवांस बुकिंग की जानकारी देते हुए लिखा- ‘एडवांस बुकिंग अभी शुरू! बागी 4 कल सिनेमाघरों में रिलीज!’. फैंस को बी प्राक की आवाज में ‘बागी 4’ (Baaghi 4) का नया गाना ‘मरजाना’ (Marjaana) काफी पसंद आ रहा है।
साजिद नाडियावाला की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त और सोनम बाजवा भी नजर आने वाले हैं. ए. हर्षा द्वारा निर्देशित ‘बागी 4’ (Baaghi 4) 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
2016 में हुई थी ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत
बता दें कि फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला के ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौभी फिल्म होने वाली है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं. इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2016 में फिल्म ‘बागी’ से हुई थी. इसके बाद 2018 में ‘बागी 2’ आई और 2020 में फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘बागी 3’ आई।