गुजरात के साबरकांठा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। हिम्मतनगर-अहमदाबाद हाईवे पर तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। मोपेड, रिक्शा और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। रिक्शा और मोपेड के परखच्चे उड़ गए।
निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल ले जाया गया
हादसा इतना भीषण था कि घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के कारण हाईवे पर भारी जाम लग गया। ट्रैफिक जाम के कारण घायलों को इलाज के लिए निजी वाहनों में ले जाया गया।
दो की हालत गंभीर
घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यातायात को बहाल किया गया। पुलिस ने बताया कि अंबाजी जा रहे पैदल यात्री की जान बच गई।