बलरामपुर, 10अगस्त 2025
जिले में लापरवाही की फिर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने एक नौनिहाल की जिंदगी छीन ली है। जिले के राजपुर विकासखंड के ग्राम बिरनीपारा मे शराब के नशे मे धुत्त महतारी एक्सप्रेस के चालक ने 7 साल के बच्चे को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया है। बच्चा अपनी माँ के साथ मामा के घर राखी का त्यौहार मनाने आया था।
कल पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार काफी खुशियों के साथ मनाया गया लेकिन जिले के बिरनीपारा में यह त्यौहार मातम में बदल गया। यहां महतारी एक्सप्रेस का चालक मनमानी तरीके से वाहन को अपने दोस्त के साथ शराब पीने के लिए ले गया था और शराब के नशे में धुत होकर वापस आते समय पैदल अपनी मां के साथ जा रहे 7 साल के बच्चे को कुचल दिया। कल देर शाम की यह घटना है,बच्चे को कुचलने के बाद महतारी एक्सप्रेस का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इधर इस घटना के बाद से परिजनों में मातम बसरा हुआ है।
इस घटना से आदिवासी समाज के लोग भी बेहद आक्रोषित हैं और उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने इस पूरे घटना पर मृतक बच्चे के परिजनों को पांच करोड रुपए मुआवजा देने की मांग की है और मुआवजा नहीं मिलने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि जिले में संचालित सभी शासकीय वाहन बेलगाम है इस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने ऐसे पूरे वाहनों और चालक की जांच की मांग की है। पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है वहीं अस्पताल के बीएमओ का कहना है कि 102 और 108 वहां पर अस्पताल प्रबंधन का कोई रोल नहीं होता है।