रायगढ़, 3अगसत 2025
जिले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज कई डिप्टी कलेक्टरों और एसडीएम के प्रभार में बदलाव के आदेश जारी किए।
इस आदेश के अनुसार, जिला कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार भगत को धरमजयगढ़ का नया एसडीएम बनाया गया है। वहीं, अब तक धरमजयगढ़ में एसडीएम रहे धनराज मरकाम को जिला कार्यालय में पदस्थ कर दिया गया है। उन्हें रेखा चंद्रा और प्रवीण भगत द्वारा संभाली जा रही शाखाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा, शासन के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा को मुंगेली स्थानांतरित किया गया है, जबकि घरघोड़ा के एसडीएम रमेश मोर को सूरजपुर जिले के लिए भारमुक्त किया गया है।
इसी के साथ, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की सामूहिक हड़ताल के चलते छात्र-छात्राओं के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने की जिम्मेदारी अब भू-अभिलेख विभाग के अधिकारियों को दी गई है।
कलेक्टर के आदेशानुसार, प्रियंका राठिया (अधीक्षक भू-अभिलेख) को रायगढ़, पुसौर और खरसिया तहसीलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आशा रानी खूंटे को घरघोड़ा और तमनार, दिव्या वैद्य को लैलूंगा और मुकडेगा, जबकि रूपलाल सिदार को धरमजयगढ़, छाल और कापू तहसीलों के प्रमाण पत्र जारी करने की जिम्मेदारी मिली है।