रायपुर,10अगस्त 2025
राजधानी रायपुर में रविवार को दो अलग-अलग तालाबों में डूबने से दो युवकों की जान चली गई। पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि दोनों ही युवक नशे में थे। तालाब में नहाने कूदे मगर बाहर नहीं आ सके और बाद में इनकी लाश निकाली गई।
एक तो रायपुर के सड़डू इलाके के छठ तालाब में हादसा हुआ। तीन बच्चों के पिता वीरू धीवर नाम के शख्स की इस हादसे में जान चली गई। स्थानीय लोगों और वीरू के परिजनों ने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ तालाब किनारे शराब पी रहा था। इसके बाद दोनों फोम की एक शीट को लेकर तालाब के बीचों बीच चले गए, इतने में ही हादसा हो गया। वीरू पानी में गिर गया और फिर उसका शव आया।
दरअसल, घटना के बाद पुलिस को खबर दी गई। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू भी मौके पर पहुंची। तीन गोताखोरों की टीम ने तालाब की गहराई में सर्च ऑपरेशन चलाया और करीब १ घंटे की मशक्कत के बाद वीरू का शव मिला। परिजनों का अब रो-रोकर बुरा हाल है। वीरू हलवाई का काम करता था, उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके सिर से पिता का साया उठ चुका है।
इसके कुछ ही देर बाद दूसरा हादसा रायपुर के तेलीबांधा तालाब में हुआ। यहां हनी मानिकपुरी नाम के युवक की डूबकर जान चली गई। हनी के दोस्त शहफान ने बताया कि वो दोनों तेलीबांधा तालाब घूमने आए थे, नहाने के लिए तालाब में चले गए। दोनों ने शराब पी रखी थी। एक दिन पहले ही हनी रक्षाबंधन का त्योहार बहनों के संग मनाया था, मगर अब सब कुछ खत्म हो गया। शव को देखते ही दोस्त और परिजन बिलखते हुए कह रहे थे उठ जा मेरे यार ,मगर हनी ने हमेशा-हमेशा के लिए आंखें मूंद ली थीं।
इधर जशपुर में रविवार का दिन एक युवक के लिए मौत का दिन साबित हुआ। तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाल कर पोस्ट मार्टम मे लिए भेज दिया है। यह कुनकुरी थाना क्षेत्र के कंडोरा गांव की घटना बताई जा रही है।