सूरजपुर, 07 अगस्त 2025
जनपद पंचायत ओड़गी अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोहिर के आश्रित ग्राम बैजनपाठ में श्री विजेन्द्र सिंह पाटले मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया था ।
चौपाल के दौरान क्षेत्रीय निवासियों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित सुझाव एवं आवेदन प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर फूलबसिया पंडो एवं गोलर पंडो द्वारा वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया।
श्री विजेन्द्र सिंह पाटले द्वारा आवेदन का त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। परिणामस्वरूप, एक दिवस के भीतर ही आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को आवेदक के पेंशन प्रकरण को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
यह कार्यवाही शासन की संवेदनशीलता एवं आमजन तक योजनाओं की त्वरित पहुँच सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।