सूरजपुर, 07 अगस्त 2025
कलेक्टर एवं जिला शिक्षा मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला सूरजपुर के निर्देशानुसार पालक शिक्षक बैठक का आयोजन आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरविन्द मिश्रा पूर्व एस.एम.डी.सी., विशिष्ट अतिथि श्री राजू देवांगन द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के छाया चित्र पर मार्त्यापण कर शुभारंभ किया गया। अतिथियों एवं पालकों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं तिलक लगाकर किया गया। स्वागत उद्बोधन संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील कुजूर द्वारा दी गई। इस बैठक में घर का वातावरण, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सिखा, बच्चा बोलगा बेझिझक बच्चों की आकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, बरता रहित शनिवार, विद्याथियों की आयु, कक्षा अनुरूप स्वस्थ परिक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति, आय निवास प्रमाण पत्र न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं पर चर्चा, पाक्सो एक्त 2012 का व्यापक प्रचार प्रसार करना, विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्य से शिक्षा आदि विषयो पर परिचर्चा करायी गई। इन विषयों पर परिचर्चा में श्री सुनील दत्त तिवारी, श्रीमती दीप्ति एक्का, श्री क्रास कुशवाहा, कुमारी समद्धी चंद्राकर, श्रीमती अचला राजवाडे, श्री माधव पटेल, श्री प्रेम जायसवाल, श्री योगेश पाण्डेय, ने अपने-अपने अभिमत एवं सुझाव दिये। इस अवसर पर नशा मुक्ति का शपथ कार्यक्रम के संचालक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी श्री ओम प्रकाश राजवाडे के द्वारा दिलाई गई। इस बैठक में पालको के द्वारा भी अपने-अपने अभिमत व्यक्त किये गये।
पालक शिक्षक सम्मेलन में उपस्थित शिक्षको एवं पालको के द्वारा वृक्षा रोपण किया गया एवं बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र संजीत कुमार टोप्पो, रविशंकर सिंह, हेमंत राजवाडे व सूरज सिंह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संकुल प्रभारी जितेन्द्र साहू, श्रीमती सलमा खान, प्रधान पाठक अभिमन्यु सिंह, छोटेलाल ठाकुर, श्रीमती माया त्रिपाठी, श्रीमती भावना सिंह, श्रीमती रीता सरकार, आदि साथ-साथ पालको ने बढ़-चढ़ कर हिसा लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री ओम प्रकाश राजवाडे व्याख्याता द्वारा किया गया।