हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार, 5 सितंबर को सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 81,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है, ये 24,800 के ऊपर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी, 6 में गिरावट है। महिंद्रा, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड के शेयर्स 1% ऊपर हैं। ITC, HUL और सनफार्मा में गिरावट है।
निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी और 7 में गिरावट है। NSE के IT, मेटल, ऑटो, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में तेजी है। अकेले FMCG नीचे है।
ग्लोबल मार्केट में तेजी
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.73% ऊपर 42,890 पर और कोरिया का कोस्पी 0.061% चढ़कर 3,202 पर कारोबार कर रहा है।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.51% ऊपर 25,187 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.35% गिरकर 3,778 पर कारोबार कर रहा है।
4 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.77% ऊपर 45,621 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.98% और S&P 500 में 0.83% की तेजी रही।
निवेशकों की चाल और सेटलमेंट हॉलिडे का असर
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 100 करोड़ रुपए की मामूली बिकवाली की, जबकि डेरिवेटिव सेगमेंट में 3,200 करोड़ रुपए की नेट सेलिंग दर्ज की. इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार आठवें दिन खरीदारी जारी रखी और 2,200 करोड़ रुपए का निवेश किया. वहीं, ईद-ए-मिलाद के मौके पर आज और सोमवार को सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा. 4, 5 और 8 सितंबर को खरीदे गए शेयरों का क्रेडिट 9 सितंबर को निवेशकों के डीमैट खाते में मिलेगा. हालांकि करेंसी बाजार सामान्य रूप से खुले रहेंगे.
कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबरें
कॉरपोरेट सेक्टर से भी अहम अपडेट सामने आए हैं. बेंगलुरु स्थित Biocon Biologics को USFDA से झटका लगा है, जहां कंपनी के प्लांट को पांच ऑब्जर्वेशन दिए गए हैं. दूसरी ओर, Bharat Forge की सब्सिडियरी ने आंध्र प्रदेश की सरकारी एजेंसी के साथ समझौता किया है. कंपनी ने 950 एकड़ जमीन खरीदी है, जिस पर डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा. इस कदम से डिफेंस सेक्टर में कंपनी की मौजूदगी और मजबूत होने की उम्मीद है।
कुल मिलाकर, घरेलू और विदेशी बाजारों से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह का समापन मजबूती के साथ करने की शुरुआत की है।