जगदलपुर, 08 अगस्त 2025
कलेक्टर हरिस एस के द्वारा कार्यालय सहायक पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं बस्तर संभाग जगदलपुर के लिए संयुक्त जिला कार्यालय भवन जगदलपुर के द्वितीय तल में कक्ष क्रमांक एस-21, एस-24, एस-26 तथा एस-27 को आबंटित किया गया है। सहायक पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं जगदलपुर अनुपमा कुजूर ने इस बारे में बताया कि संयुक्त जिला कार्यालय भवन जगदलपुर में उक्त कक्ष आबंटित करने के फलस्वरूप अब उनका कार्यालय का सुचारू संचालन शुरू हो चुका है।