अम्बिकापुर, 19 अगस्त 2025
कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में मंगलवार को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह,अपर कलेक्टर सुनील नायक, राम सिंह ठाकुर, अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर डी एन कश्यप,सर्व एसडीएम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर भोसकर ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के किए प्रभावी कार्ययोजना बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस दौरान जिले में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष हुए सड़क दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले के चिह्नित ब्लैक स्पॉट की वर्तमान में क्या स्थिति है, इसकी जानकारी एकत्रित करें। जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ऐसे सभी ब्लैक स्पॉट का भ्रमण करें। ततपश्चात लोगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों एवं चौक- चौराहों में लाइट, सोलर लाइट, संकेत बोर्ड लगाए जाएं। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के त्वरित उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग सजग रहें, उन्होंने जिले में एम्बुलेंस, स्टाफ, एम्बुलेंस ड्राइवर आदि की उपलब्धता की जानकारी ली तथा सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखे जाने निर्देशित किया।
बैठक में एसपी राजेश अग्रवाल ने पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट एवं सीट-बेल्ट के वाहन चालकों पर कार्यवाही, तेज गति के वाहन एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाए। सड़कों, फुटपाथ तथा पार्किंग स्थलों में अतिक्रमण हटाए जाएं तथा लोगों को कड़ाई से नियमों का पालन करने निर्देशित करें। वहीं सड़क सुरक्षा के संबंध में जनजागरूकता लाने की जरूरत है, इसलिए स्कूल एवं कॉलेज छात्रों को यातायात के संबंध में जागरूक करने लगातार कार्यशाला आयोजित हो। बैठक में पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, नगर पालिक निगम, लोक निर्माण विभाग, पीएमजेएसवाई, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर किए जा रहे कार्रवाई के संबंध में विस्तार से संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी।