बलरामपुर, 30 जुलाई 2025
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिला ग्रंथालय बलरामपुर में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा एवं समावेशी शिक्षा के ए.पी.सी. के मार्गदर्शन में शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में जिले के सभी 06 विकासखण्ड से 244 दिव्यांग बच्चों का आकलन जिला स्तरीय विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा किया गया। शिविर में सभी विकासखण्डों से बच्चों को बीआरपी के देखरेख में विशेष वाहन के माध्यम से सुरक्षित लाया और वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। इस शिविर में 215 अभिभावक एवं 50 शिक्षक/बीआरपी सम्मिलित हुए, जिन्होंने बच्चों के साथ उपस्थित होकर उनके स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग प्रदान किया। सभी दिव्यांग बच्चों का कुशलता पूर्वक परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न की गई।