बॉलीवुड में हर साल कई रोमांटिक फिल्में पेश की जाती हैं, लेकिन कुछ विशेष कहानियां ही दर्शकों का दिल जीत पाती हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की नई फिल्म ‘परम सुंदरी’ इनमें से एक है। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह फिल्म आज, 29 अगस्त, को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई है। रिलीज के पहले दिन ही इसने दर्शकों और समीक्षकों दोनों का ध्यान आकर्षित करने में सफलता हासिल की है। दोनों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रही है।
कहानी पर बात करें तो…
कहानी का सेंटर प्वॉइंट है दिल्ली का लड़का परम। वह बेहद बिंदास, स्मार्ट और दिलकश अंदाज वाला नौजवान है। वह काम के सिलसिले में केरल पहुंचता है और यहीं उसकी मुलाकात होती है जान्हवी कपूर से। वह साउथ इंडियन परंपराओं और परिवार की जड़ों से जुड़ी लड़की है। पहली मुलाकात से ही दोनों के बीच नोकझोंक और मजाक का सिलसिला शुरू होता है और धीरे-धीरे यह रिश्ता मोहब्बत में बदल जाता है
लेकिन कहानी की असली परीक्षा तो यहां से शुरू होती है। दोनों को न सिर्फ अपने दिल की सुननी है बल्कि परिवार और समाज की अपेक्षाओं से भी जूझना है। दिल्ली और केरल की संस्कृति, भाषा और खानपान के बीच का फर्क फिल्म ने बेहद हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज में दिखाया है।
टू-स्टेट्स और चेन्नई एक्सप्रेस से कनेक्शन
‘परम सुंदरी’ एक नॉर्थ-साउथ लव स्टोरी है, जिसमें दिल्ली के लड़के परम और केरल की लड़की की प्रेम यात्रा दिखाई गई है। यह कहानी सिर्फ नायक-नायिका रोमांस तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें भारत की दो संस्कृतियों का खूबसूरत टकराव और मेल भी दिखाया गया है। नॉर्थ-साउथ लव स्टोरी को लोग अभिषेक वर्मन की टू-स्टेट्स (2 States) फिल्म से भी जोड़ रहे हैं।
फिल्म में कॉमेडी और इमोशंस का संतुलन काबिल-ए-तारीफ है। हालांकि कई दर्शकों को यह कहानी पहली नजर में चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) की भी याद दिला सकती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है यह अपनी अलग पहचान बना लेती है।
जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तब से ही लोग ‘परम सुंदरी’ की तुलना चेन्नई एक्सप्रेस और 2 स्टेट्स से करने लगे थे। वजह साफ थी कि दोनों फिल्मों में भी नॉर्थ-साउथ कल्चर क्लैश और लव स्टोरी दिखाई गई थी। लेकिन फिल्म देखने पर साफ हो जाता है कि ‘परम सुंदरी’ की अपनी अलग दुनिया है
क्या कह रहे क्रिटिक्स
मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी लिखा है कि जान्हवी का यह अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है। वहीं सिद्धार्थ को लेकर उन्होंने कहा कि वह कहानी को और भी ऊंचाई पर ले जाते हैं।
को-स्टार्स ने भी किया बढ़िया काम
तरण आदर्श ने को-स्टार्स की तारीफ में लिखा है कि सिर्फ लीड एक्टर्स ही नहीं, बल्कि बाकी किरदारों ने भी फिल्म को गहराई दी है। रेंजी पणिक्कर साउथ इंडियन पिता की भूमिका में बेहद असरदार रहे हैं। सिद्धार्थ शंकर और मनजोत सिंह फिल्म में हल्के-फुल्के कॉमेडी मोमेंट्स जोड़ते हैं। वहीं संजय कपूर अपने खास अंदाज से फिल्म में ताजगी लाते हैं
।