बलरामपुर, 06 अगस्त 2025
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) बलरामपुर में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। समस्त पदों के अभ्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत दावा-आपत्ति का निराकरण पश्चात दावा-आपत्ति निराकरण की सूची पात्र-अपात्र सूची एवं वरीयता सूची प्रकाशित की गई है। उक्त समस्त पदों में से 09 पदों का प्रथम चरण में 14 अगस्त 2025 को कौशल/लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिनमें से लैब टेक्नीशियन-एनएचएम, लैब टेक्नीशियन बीपीएचयू प्रोग्राम एसोसिएट डीपीएचएन, फार्मासिस्ट-आरबीएसके, अटेंडेंट एनआरसी, फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर एवं एसटीएस के पदों का लिखित परीक्षा का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में प्रातः 10ः30 बजे से तथा सचिविक सहायक एसएनसीयू एवं कनिष्ट सचिविक सहायक-एनएचएम के पदों का कौशल परीक्षा का आयोजन कार्यालय जिला पंचायत में दोपहर 2ः00 बजे से किया जायेगा। आयोजित कौशल/लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची, रोल नंबर, तिथि, समय एवं स्थान की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल से प्राप्त किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को रोल नंबर की कॉपी एवं कोई एक प्रमाणित आईडी (पैन कार्ड/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाईसेंस की मूल प्रति) के साथ परीक्षा स्थल पर निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। लिखित/कौशल परीक्षा के दौरान स्मार्ट घड़ी/मोबाईल फोन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित होगी। जिन अभ्यर्थियों का कौशल/लिखित परीक्षा सूची में नाम है सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना है। द्वितीय चरण में होने वाले पद एवं कौशल/लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों की जानकारी पृथक से प्रकाशित की जाएगी।