कोण्डागांव, 06 अगस्त 2025
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों के प्रगति की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में जिले के विद्यालयों में बच्चोें को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए और कहा कि शिक्षक समय पर उपस्थित हों और अध्यापन का कार्य बेहतर ढंग से करें। बैठक में 08 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित हो रहे हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और संबंधित विभागों को निर्धारित तिथि अनुसार विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए गए। साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों को सौंपे गए जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता के साथ करने हेतु कहा गया।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पुस्तक वितरण के प्रगति की जानकारी ली और विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने खाद्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए राशन वितरण की प्रगति की जानकारी ली और सभी समितियों में मिलान कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कुल स्वीकृत कार्यों की प्रगति का विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि घर बनाने हेतु प्राप्त राशि का किसी अन्य कार्यों में व्यय न हो, यह सुनिश्चित करें और हितग्राहियों को आवास बनाने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने माओवाद पीड़ित और आत्मसमर्पित व्यक्तियों के लिए स्वीकृत आवास कार्यों के निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करते हुए उक्त सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाएं। उन्होंने जिले में मलेरिया उन्मूलन के लिए डोर टू डोर शतप्रतिशत सभी आवश्यक जांच करने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वित रूप से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अटल डिजिटल सेवा केन्द्र के भवन निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने को कहा। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों, विद्युत विभाग के सब स्टेशन निर्माण कार्य सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।