बलरामपुर, 08 अगस्त 2025
जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बलरामपुर अंतर्गत प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी, रामानुजगंज, चांदो, बाजरा एवं डिपाडीहकला के रिक्त प्रबंध पद की भर्ती हेतु प्राथमिक वनोपज सहकारी संस्था मर्यादित प्रबंधक सेवा नियम अनुसार 24 जून से 23 जलाई 2025 तक संबंधित समितियों से जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बलरामपुर कार्यालय में जमा करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। संबंधित समितियों के आवेदकों से प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत संबंधित समिति कार्यालय एवं जिला यूनियन बलरामपुर वनमण्डल कार्यालय में पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची चस्पा की गई है। इस संबंध में 11 से 16 अगस्त तक जिला यूनियन बलरामपुर वनमण्डल कार्यायल में दावा-आपत्ति कर सकते हैं।