सुकमा, 12 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिले में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु 14 अगस्त 2025 को प्रातः 7:00 बजे जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ दंतेवाड़ा-जगदलपुर तिराहा से प्रारंभ होकर पीडब्ल्यूडी तिराहा होते हुए मिनी स्टेडियम सुकमा में समाप्त होगी। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और स्वतंत्रता पर्व की गरिमा को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला खेल अधिकारी श्री विरूपाक्ष पौराणिक ने बताया कि स्वतंत्रता दौड़ में महाविद्यालय और स्कूल के छात्र, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण और अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं से महापुरुषों की वेशभूषा में प्रतिभागी शामिल होंगे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा सभी प्रबुद्ध जनों से अधिक से अधिक संख्या में स्वतंत्रता दौड़ कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।