Oppo ने 7000mAh की बैटरी वाला एक और तगड़ा फोन लॉन्च किया है। ओप्पो का यह फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है। फोन वाटरप्रूफ फीचर के साथ आता है, जिसकी वजह से पानी में गिरने या धूल में जाने पर यह खराब नहीं होगा। ओप्पो का यह फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और व्हाइट में आता है। फोन के बैक में Find X8 सीरीज की तरह सर्कुलर कैमरा दिया गया है।
Oppo A6 Max की कीमत
ओप्पो का यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में आता है। फोन की कीमत CNY 1599 यानी लगभग 23,500 रुपये है। इस फोन को चीन में कंपनी ने लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन को फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया है। इस फोन को MobileDokan वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जहां फोन की कीमत और फीचर्स रिवील की गई है।
Oppo A6 Max के फीचर्स
ओप्पो का यह फोन 6.8 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1280 x 2800 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में क्रिस्टल शील्ड ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता
Oppo A6 Max फीचर्स
डिस्प्ले 6.8 इंच OLED, 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
स्टोरेज 8GB, 256GB
बैटरी 7000mAh, 80W
कैमरा 50MP + 2MP, 32MP
OS Android 15 (ColorOS)
8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन में 5200 mm2 का वेपर चेंबर दिया गया है। इसमें डुअल बैंड WiFi, 5G, GPS, NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन SGS सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिसकी वजह से हाई टेम्परेचर में भी फोन यूज किया जा सकता है। फोन में 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।