राजनांदगांव 31 जुलाई 2025
श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एसओपी अंतर्गत आने वाले जिले के ग्राम पंचायतों में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। मोबाईल कैम्प के माध्यम से शासन द्वारा श्रमिक वर्ग हेतु संचालित श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण, संशोधन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। साथ ही निर्माण श्रमिकों, असंगठित कर्मकारों का पात्रतानुसार पंजीयन हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कैम्प में आवेदनों तथा पंजीयन में आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। हितग्राही श्रमिक पंजीयन एवं योजनाओं के ऑनलाईन आवेदन जनपद पंचायतों में संचालित श्रम कल्याण केन्द्र, श्रमेव जयते मोबाईल एप, नजदीकी लोकसेवा केन्द्र एवं इंटरनेट कैपे के माध्यम से कर सकते है। श्रमिक पंजीयन एवं योजनाओं के संबंध में अन्य जानकारी के लिए मुख्यमंत्री सहायता केन्द्र के हेल्प लाईन नंबर व टोल फ्री नंबर 0771-3505050 पर संपर्क कर सकते है।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि माह अगस्त 2025 में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। श्रमिक मोबाईल कैम्प के माध्यम से श्रमिक पंजीयन एवं योजना की जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत 5 अगस्त को ग्राम देवादा, 7 अगस्त को ग्राम भेड़ीकला, 12 अगस्त को चिखली वार्ड (निर्माण कार्य), 18 अगस्त को ग्राम महाराजपुर, 21 अगस्त को संत रविदास वार्ड, 29 अगस्त को ग्राम रेंगाकठेरा में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह डोंगरगढ़ विकासखंड में 4 अगस्त को ग्राम सलोनी, 6 अगस्त को लाल बहादुर नगर, 11 अगस्त को ग्राम मुसराकला, 13 अगस्त को ग्राम सिवनीकला, 20 अगस्त को ग्राम खुर्सीपार, 22 अगस्त को ग्राम मुरमुंदा एवं डोंगरगांव विकासखंड में 5 अगस्त को ग्राम मनेरी, 12 अगस्त को ग्राम जंतर, 14 अगस्त को ग्राम तुमड़ीबोड़, 20 अगस्त को ग्राम सुखरी, 22 अगस्त को ग्राम घोरदा तथा छुरिया विकासखंड में 4 अगस्त को ग्राम झिथराटोला, 6 अगस्त को ग्राम हालेकोसा, 20 अगस्त को ग्राम घोरतालाब में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।