भिलाई, वैशाली नगर, 10अगस्त 2025
भिलाई वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन ने अपने जन्मदिन पर एक ऐसा संदेश दिया है, जो न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज में नई सोच की पहल भी है। उन्होंने बधाई देने वालों से स्पष्ट आग्रह किया कि उन्हें गुलदस्ता, केक या फूल-मालाओं की बजाय ऐसे उपहार दें, जो जरूरतमंदों और समाज के काम आ सकें।
* गुलदस्ते की जगह थरमस और स्पोर्ट्स किट*
विधायक सेन ने कहा, “अगर आप मुझे गिफ्ट देना चाहते हैं, तो कृपया थर्मस दें, ताकि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को गर्म पानी, चाय या दूध उपलब्ध कराया जा सके।” उन्होंने खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स किट देने की भी अपील की, जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखारकर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
*उद्योगपतियों से वेंटीलेटर और एंबुलेंस की अपील*
सेन ने क्षेत्र के बड़े उद्योगपतियों को भी संदेश दिया — “अगर संभव हो तो गिफ्ट के रूप में वेंटीलेटर और एंबुलेंस दें। इससे भिलाई की जरूरतमंद जनता को जीवनरक्षक सुविधाएं मिल सकेंगी।”
*एक संदेश, कई लाभ*
उनकी यह पहल सराहनीय है, क्योंकि यह न केवल दिखावटी खर्चों को कम करने का तरीका है, बल्कि इससे सीधे तौर पर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा सकता है।
विधायक सेन का यह कदम समाज में गिफ्ट कल्चर को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।
*जन्मदिन पर गिफ्ट नहीं, समाज सेवा चाहिए — विधायक रिकेश सेन का प्रेरक संदेश*
भिलाई वैशाली नगर विधायक ने गुलदस्ते और केक की जगह थर्मोस , स्पोर्ट्स किट, वेंटीलेटर और एंबुलेंस देने की अपील कर जरूरतमंदों के लिए शुरू की नई पहल
*गुलदस्ते नहीं, सेवा का तोहफ़ा दें!