रायपुर , 15अगस्त 2025
आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व अवसर पर राजधानी शहर के तेलीबाँधा तालाब मरीन ड्राइव में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा स्थापित 82 मीटर ऊँचे फ्लैग पोस्ट पर राजधानी शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने विशाल राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. विशाल तिरंगा ध्वज फहराये जाने के अवसर पर नगर निगम रायपुर के जल कार्य विभाग के अध्यक्ष shr संतोष सीमा साहू, नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल सहायक अभियंता अनुराग पाटकर सहित नगर के गणमान्यजन, सामाजिक कार्यकर्त्ता, नवयुवक, आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने सामूहिक राष्ट्रगान किया. महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने समस्त नगरवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दीं.