राजनांदगांव 19 अगस्त 2025।
भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) द्वारा बालिका एवं महिलाओं को सुरक्षित, सक्षम और सशक्त बनाने एवं सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण, सुरक्षा और संरक्षण को बढ़ावा देने परियोजना राजनांदगांव ग्रामीण-2 अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरडुवा में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181, स्पॉन्सरशिप योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, स्नेह सर्वोदय बालिका गृह, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, लैंगिक उत्पीडऩ, कार्य स्थल में लैंगिक उत्पीडऩ, सखी वन स्टॉप सेंटर, साइबर बुलिंग, आईटी एक्ट, भारतीय न्याय संहिता 2023, साइबर ग्रुमिंग, सोशल मीडिया में होने वाले समस्या, यौन शोषण, लैंगिक उत्पीडऩ, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, फर्जी डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कॉल, शेयर मार्केट, ट्रेडिंग, फर्जी वीडियो कॉल, फर्जी आईडी से फ्रेंडशिप फेसबुक या इंस्टा, साइबर स्टाकिंग, एपीके एप्प, वर्क फॉर्म होम, ऑनलाइन जॉब, सोशल मीडिया में प्राइवेट, ऑन लाइन ठगी, साइबर क्राइम का नेशनल हेल्प लाइन नंबर 1930 विषय पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के राजनांदगांव ग्रामीण-2 की परियोजना अधिकारी विमला शर्मा, सुपरवाइजर अंजू प्रभा ठाकुर, इंदु कपूर टंडन, अर्चना धु्रव, दिशा शिंदे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जिला मिशन शक्ति से जिला मिशन समन्वयक किशोर माहेश्वरी, जेंडर विशेषज्ञ, नवा विहान से महिला संरक्षण अधिकारी विद्या मिश्रा, विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।