राजनांदगांव 19 अगस्त 2025।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने विगत कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क दुर्घटना के कारण मवेशियों की मृत्यु पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय राष्ट्रीय राजमार्ग में दुर्घटना अधिक हो रही है। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग में ब्लैक स्पाट का चिन्हांकन करने कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों में सुधारात्मक कार्य कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग में रात्रि के समय पेट्रोलिंग बढ़ाने कहा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में रात्रि के समय सघन मॉनिटरिंग कर बैठे मवेशियों को हटाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग में मवेशियों के बैठने से मवेशियों के साथ जनहानि होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों का चिन्हांकन करें जिन स्थानों में अधिक संख्या में मवेशी सड़क पर बैठते हैं। ऐसे स्थलों से मवेशियों को पशु आश्रय स्थलों में शिफ्टिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रतिनिधियों को मवेशियों में रेडियम बेल्ट लगाने कहा, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने दुर्घटनाजन्य स्थलों में लाईट की व्यवस्था और राष्ट्रीय राजमार्ग में ब्लिंक लाईट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में दोबारा ऐसी दुर्घटना होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग में सांकेतिक बोर्ड और पशु विचरण बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने पशु आश्रय स्थलों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पशुओं को सड़को पर नहीं छोडऩे के लिए गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दिए। यदि कोई ऐसा कार्य करते हुए पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने कहा। सड़कों पर मवेशियों के दुर्घटना होने पर वाहन चालक जितने जिम्मेदार है उतने ही पशुपालक भी जिम्मेदार हैं। सड़क पर पशु दुर्घटना होने पर संबंधित पशुमालिक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की पेट्रोलिंग टीम को राजस्व, पुलिस एवं संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने कहा। पेट्रोलिंग टीम के नोडल अधिकारी और ड्रायवर की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम से समन्वय करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय अधिक दुर्घटनाएं हो रही है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में ब्लैक स्पाट में लाईट की जरूरत है। उन्होंने नेशनल हाईवे पर मवेशियों को छोड़ते हुए पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों में बैठे मवेशियों के मालिकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ एम भार्गव, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम, जिले के सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ, परिवहन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रतिनिधि एवं अशोका टोल प्लाजा के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।