बिलासपुर रेल मंडल के रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की ख़बर है। अब बिलासपुर और उसलापुर स्टेशन से लंबी दूरी की 132 ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इतना ही नहीं, आने वाले दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पर्व के लिए रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को भी हरी झंडी दी है।
दरअसल, लंबे समय से बिलासपुर मंडल के रेल यात्री ट्रेनों के कैंसिलेशन, लेट-लतिफ़ी और स्टॉपेज़ न होने के कारण परेशान हो रहे थे। यात्रियों की ये समस्या फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों को रद्द करने से और बढ़ गई थी। ऐसे में यात्रियों की असुविधा को देखते हुए रेलवे ने सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए बिलासपुर मंडल के बिलासपुर और उसलापुर स्टेशन से लंबी दूरी की कुल 132 मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, राजधानी, जनशताब्दी, दुरंतो, गरीबरत और वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा बहाल की है। इन ट्रेनों के ज़रिये यात्रियों को हावड़ा, टाटानगर, पटना, पुरी, नागपुर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर और दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों तक सीधी यात्रा की सुविधा मिल रही है।
इसके साथ ही आगामी त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने करीब 7 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें बिलासपुर-यलहंका, पुरी-उधना, दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन, गोंदिया-पटना और दुर्ग-सुलतानपुर जैसी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पूजा के दौरान विशेष रूप से रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध हो सकेगी।
1: बिलासपुर रेल मंडल में कितनी ट्रेनों की सुविधा बहाल की गई है?
उत्तर: बिलासपुर और उसलापुर स्टेशन से लंबी दूरी की कुल 132 ट्रेनों की सुविधा बहाल की गई है।
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संख्या कितनी है?
उत्तर: रेलवे ने 7 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दी है।
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में कौन-कौन से रूट शामिल हैं?
बिलासपुर-यलहंका, पुरी-उधना, दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन, गोंदिया-पटना, दुर्ग-सुलतानपुर जैसे रूट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में शामिल हैं।